बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष के तीसरे पेपर की परीक्षा स्‍थगित, प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष, ग्रुप सी, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा बुधवार को सुबह 11 से 2 बजे की पाली में होने वाली थी। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, इस परीक्षा का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा। अन्य परीक्षाएं अपने पूर्व …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष, ग्रुप सी, तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा बुधवार को सुबह 11 से 2 बजे की पाली में होने वाली थी। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, इस परीक्षा का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा। अन्य परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही होंगीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर परीक्षा स्थगन के पीछे कारण अपरिहार्य बताया है।

बताया जा रहा है कि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली का बीकॉम द्वितीय वर्ष का प्रश्नपत्र परीक्षा से घंटों पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को लगी तो परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। विश्‍वविद्यालय की ओर से परीक्षा स्‍थगित करने का आदेश जारी होने के बाद छात्र निराश होकर घरों को लौट गए।

ये भी पढ़ें : बरेली में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक, 20 शूकरों की मौत

 

 

संबंधित समाचार