बरेली: शहर की सड़कों का हाल देखकर इंद्रदेव भी नाराज ! 5 मिनट की बारिश ने खोली पोल, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में स्मार्ट सिटी के तहत कई प्रोजेक्ट संचालित हैं तो कई प्रस्तावित हैं। लेकिन 5 मिनट की बारिश ने शहर के दूर-दराज और तंग गलियों की तो छोड़िए खुद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वाली सड़क के विकास कार्यों के दावों की पोल बुधवार को खोल दी। दरअसल, सुबह …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में स्मार्ट सिटी के तहत कई प्रोजेक्ट संचालित हैं तो कई प्रस्तावित हैं। लेकिन 5 मिनट की बारिश ने शहर के दूर-दराज और तंग गलियों की तो छोड़िए खुद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने वाली सड़क के विकास कार्यों के दावों की पोल बुधवार को खोल दी।

दरअसल, सुबह बरेली में बादल छाए रहे। शहरवासियों को लगा कि उमसभरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से शायद राहत मिल जाए और मेघ बरस जाएं। इंद्रदेव मेहरबान तो हुए मगर थोड़ा सा ही। 5 मिनट की ही बारिश हुई और शहर का हाल देखकर इंद्रदेव ने भी पानी बरसाना बंद कर दिया।

अमृत विचार के कैमरे में बारिश की तस्वीरें कैद हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 5 मिनट की बारिश में सड़क स्विमिंग पूल बन गई।

जिस सड़क से खुद जिलाधिकारी, शहर के तमाम आलाधिकारी व आम जनता दिन-रात कई बार रोजाना गुजरते हों, वहां के हालातों पर किसी की नजर ही नहीं जाती, जहां से कई विकास कार्यों का खाका तैयार होता हो, वहीं का हाल बेहाल है। ऐसे में शहर की अन्य सड़कों और इलाकों का आलम क्या होगा आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।

ये हाल तो तब है जब मेघ अभी जमकर नहीं बरसे और मानसून का आगाज हो चुका है। सोचिए, अगर हाल ऐसा ही रहा और बरसात जमकर हुई तो शहर की स्थिति क्या होगी।

ये भी पढ़ें :  लखनऊ : मौसम विभाग ने दी 20 व 21 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

संबंधित समाचार