योगी कैबिनेट के मंत्री दिनेश खटीक देंगे इस्तीफा! अमित शाह से मिलेंगे ‘नाराज’ जितिन प्रसाद
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा है, लेकिन सरकार ने इससे इंकार कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि जलशक्ति विभाग में ट्रासंफर और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर FIR लिखे जाने से राज्यमंत्री दिनेश खटीक गुस्सा हैं। खबर है कि दिनेश …
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा है, लेकिन सरकार ने इससे इंकार कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि जलशक्ति विभाग में ट्रासंफर और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर FIR लिखे जाने से राज्यमंत्री दिनेश खटीक गुस्सा हैं।
खबर है कि दिनेश खटीक ने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है। खटीक के अलावा लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी गुस्सा हैं। निर्माण मंत्री आज दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों का कहना है कि प्रसाद आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं।
प्रसाद लोक निर्माण विभाग में ट्रासंफर में हुई गड़बड़ियों के आरोपियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की थी और आज वो दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे।
पढ़ें-सीएम योगी ने मंत्रियों को दी सख्त नसीहत, कहा- आंख मूंद कर ना करें भरोसा
