लखनऊ : समाज कल्याण निदेशालय में जल्द शुरू होगा कांटैक्ट सेंटर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनने व इनका निस्तारण के लिए जल्द ही समाज कल्याण विभाग में कॉटैक्ट सेंटर शुरू होगा। असीम अरुण मंगलवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 100 दिन की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे। …

लखनऊ, अमृत विचार । समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनने व इनका निस्तारण के लिए जल्द ही समाज कल्याण विभाग में कॉटैक्ट सेंटर शुरू होगा। असीम अरुण मंगलवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 100 दिन की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना होगा। सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को उनके ज़िला मुख्यालय पर ही मुफ़्त कोचिंग की सुविधा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाएं वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं में प्रयोगकर्ता के काम को आसान करने के लिए आईटी सेल का गठन किया गया है। यह प्रयोगकर्ताओं से लगातार फ़ीडबैक लेकर वेबसाइट को सुधारेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड किन्नर समुदाय के वरिष्ठजनों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा उपलब्ध कराएगा। विभाग ने अनुसूचित जाति के 500 मेधावी छात्रों को संपूर्ण शिक्षण शुल्क, मेस व छात्रावास के खर्च के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें –बरेली: 17 हजार वाहनों में सीएनजी किट, हाइड्रो टेस्ट का पता नहीं, आए दिन हो रहीं आग लगने की घटनाएं

संबंधित समाचार