मुरादाबाद: जेठ ने की छेड़छाड़ तो विरोध पर पति ने दिया तीन तलाक
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से जेठ द्वारा छेड़छाड़ व विरोध पर तीन तलाक देकर पति ने घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर एसपी ग्रामीण ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला के मुताबिक वह वारसीनगर इलाके की रहने वाली है। सात …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से जेठ द्वारा छेड़छाड़ व विरोध पर तीन तलाक देकर पति ने घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर एसपी ग्रामीण ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला के मुताबिक वह वारसीनगर इलाके की रहने वाली है। सात साल पहले उसका निकाह जीआईसी के पास रहने वाले युवक से हुआ था।
निकाह बाद से पति, सास, जेठ और जेठानी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मायके में शिकायत करने पर आरोपी भड़क गए।15 जुलाई को करीब 11 बजे पति, सास, जेठ और जेठानी लाठी-डंडा लेकर उसके कमरे में घुस गए।
गाली गलौज करते हुए हमलावरों ने महिला की बेरहमी से पिटाई की। जेठ ने पीड़िता संग अश्लील हरकतें की। कपड़े तक फाड़ दिए। आरोप है कि शोर मचा कर विरोध करने से खिन्न पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जब थाने पर पुलिस ने गुहार अनसुनी की, तो वह एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने मुगलपुरा एसओ को आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:- बहराइच : कल से शुरू होगा गन्ना गन्ना सर्वे, किसानों को मिलेगा समस्या का समाधान
