बरेली: हवन-पूजन के साथ मनाया गया गुडलाइफ हॉस्पिटल का 5वां स्थापना दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ”होम अवे फ्राम होम” कांसेप्ट से चार वर्ष पहले स्थापित एसआरएमएस गुडलाइफ हाॅस्पिटल ने मंगलवार को अपना 5वां स्थापना दिवस मनाया। एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति और गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति ने स्टाफ के साथ विधि विधान से हवन किया और सभी को स्थापना दिवस …

बरेली, अमृत विचार। ”होम अवे फ्राम होम” कांसेप्ट से चार वर्ष पहले स्थापित एसआरएमएस गुडलाइफ हाॅस्पिटल ने मंगलवार को अपना 5वां स्थापना दिवस मनाया। एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति और गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति ने स्टाफ के साथ विधि विधान से हवन किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।

ऋचा मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने 19 जुलाई 2018 को ”होम अवे फ्राम होम” कांसेप्ट के साथ गुडलाइफ हास्पिटल की स्थापना की थी। डाक्टर और स्टाफ की मेहनत से हमने अलग पहचान बनाई। चार वर्षों में अच्छा काम किया। इन वर्षों में गुडलाइफ में 24,000 से अधिक मरीजों ने परामर्श लिया।

2000 से ज्यादा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी और दर्द रहित जीरो तकनीकी से 350 से अधिक घुटना प्रत्यारोपण कर हास्पिटल ने सर्जरी के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। वजन कम करने में महत्वपूर्ण बेरियाट्रिक सर्जरी से लेकर कैंसर सर्जरी हम सफलतापूर्वक कर रहे हैं। किडनी एवं प्रोस्टेट के सभी आपरेशन, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस भी यहां पर उपलब्ध है। ऋचा मूर्ति ने कहा कि 5वें स्थापना दिवस पर हास्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसमें डॉक्टरों के परामर्श के बाद 20 से ज्यादा जांचें निशुल्क की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: परिषदीय स्कूलों में 11 से 17 अगस्त तक रोजाना फहराया जाएगा तिरंगा

 

संबंधित समाचार