बरेली: सीडीओ समेत चार लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 18 एक्टिव मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में बीते 24 घंटे में मुख्य विकास अधिकारी, महिला डाक्टर समेत चार मरीज कोरोना संक्रमित आए हैं। सीडीओ की कई दिन से तबीयत खराब है और वह होम आइसोलेशन में हैं। बीते चार दिनों में जिले में 15 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सीडीओ जग प्रवेश के परिवार के एक सदस्य की …

बरेली, अमृत विचार। जिले में बीते 24 घंटे में मुख्य विकास अधिकारी, महिला डाक्टर समेत चार मरीज कोरोना संक्रमित आए हैं। सीडीओ की कई दिन से तबीयत खराब है और वह होम आइसोलेशन में हैं। बीते चार दिनों में जिले में 15 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सीडीओ जग प्रवेश के परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा सैनिक अस्पताल की महिला डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। वह अपने घर कानपुर चली गई हैं और कानपुर स्वास्थ्य विभाग को इस बाबत सूचना दे दी गई है। कैंट के चनेहटी की महिला कोविड पाजिटिव मिली है। उसे वैक्सीन की एक डोज लगी है और वह होम आइसोलेशन में हैं। कोविड सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 18 सक्रिय मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: डामरयुक्त बनी बदायूं रोड, अब कांवड़ियों को नहीं होगी दिक्कत

 

 

संबंधित समाचार