जूनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, 90 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
अगर आप मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल में नौकरी तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवदेन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट texmin.nic.in पर जाकर ऑनलाइन …
अगर आप मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल में नौकरी तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवदेन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट texmin.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 29 पदों पर भर्तियां निकाली जाएगीं।
बता दें वस्त्र मंत्रालय (मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल्स) ने जूनियर असिस्टेंट और अटेंडेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार Ministry of Textile Recruitment 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम आयु में 10 साल की छूट मिलेगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी
जूनियर वीवर और सीनियर प्रिंटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, अटेंडेंट पदों के लिए 18,000 रुपए से 56,900 रुपए और अन्य पदों के लिए 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- SEBI में निकली ग्रेड ए के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
