आगरा : अनियंत्रित रोडवेज बस पलटी, 18 यात्री घायल, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा, अमृत विचार। एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गयी। यह दुर्घटना मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी। सूचना पर थाने की पुलिस एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। …

आगरा, अमृत विचार। एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गयी। यह दुर्घटना मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी। सूचना पर थाने की पुलिस एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

सोहराब डिपो की एक बस सोमवार की शाम कानपुर से चलकर मेरठ जा रही थी। बस में 23 यात्री सवार थे। बस मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछैना के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। इसमें जसवंत निवासी चांदपुरा कन्नौज की मौत हो गई।

मामले की जानकारी थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। मेडिकल कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह सहित एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एसडीएम सदर शिव कुमार, तहसीलदार सदर सीपी सिंह, शहर कोतवाल रामेंद्र शुक्ला पहुंचे।

यह भी पढ़ें –गरमपानी: मुआवजे के इंतजार में पथरा गई किसानों की आंखें, नहीं हो सकी नुकसान की भरपाई

संबंधित समाचार