जौनपुर: भाजपा नेत्री पर टूटा दुखों का पहाड़, इकलौते बेटे को मां ने दी मुखाग्नि, देखने वालों की आंखें हो गईं नम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में उस वक्त एक मां पर दुखों का पहाड़ टूट गया, जब उसके 30 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। अपने बेटे को खोने के बाद मां ने उसकी अंतिम विदाई में समाजिक बंधन को तोड़ ममता की अनोखी तस्वीर दिखाई। दरअसल, जौनपुर जिले की भाजपा की स्थानीय महिला नेता …

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में उस वक्त एक मां पर दुखों का पहाड़ टूट गया, जब उसके 30 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। अपने बेटे को खोने के बाद मां ने उसकी अंतिम विदाई में समाजिक बंधन को तोड़ ममता की अनोखी तस्वीर दिखाई। दरअसल, जौनपुर जिले की भाजपा की स्थानीय महिला नेता अंजू पाठक ने अपने बेटे की मौत के बाद उसे खुद मुखाग्नि दी। मां द्वारा बेटे को दी जाने वाली मुखाग्नि को देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें हो नम गईं थीं।

जौनपुर नगर की रहने वालीं अंजू पाठक के पति राज नारायण पाठक की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी और अब लंबी बीमारी के चलते उनके इकलौते बेटे की मौत से मानो उनके ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा हो। वाराणसी अस्पताल में अंजू पाठक के 30 वर्षीय पुत्र हिमांशु पाठक ने अंतिम सांस ली।

जौनपुर नगर के राम घाट पर मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि दी। यह नजारा देख मौके कम लोग गमगीन रहे। सबकी आंखों से आंसू निकल आए। अब जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिला नेता की पति की मौत के बाद अब इकलौता पुत्र भी दुनिया से चला गया। घर में केवल वह और 3 साल के बच्चे के साथ उनकी बहू बची हैं।

रिश्तेदार द्वारा बताया गया कि मृतक बेटे का इलाज लखनऊ से चल रहा था। लीवर में ज्यादा समस्या आ गई थी, जिसके बाद बीएचयू में इलाज चलने लगा। इलाज के दौरान बनारस अस्पताल में मौत के बाद घर लाया गया। क्योंकि उनके घर में अब कोई नहीं बचा था, इसलिए मां ने ही अपने केलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि देना उचित समधा।

यह भी पढ़ें:-पंचतत्व में विलीन हुईं मुलायम सिंह की पत्नी साधना, नम आखों से बेटे प्रतीक ने दी मुखाग्नि

संबंधित समाचार