Bhelpuri: कुछ चटपटा खाने का है मन, तो झटपट तैयार करें स्वादिष्ट भेल पुरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आप का अगर कुछ चटपटा खाने का मन हो और घर में कुछ भी चटपटा न हो तो आप 5 मिनट में भेल पुरी बना कर खा सकते है। इस 5 मिनट की स्वादिष्ट रेसिपी को आप कभी भी बना सकते हैं। इसे तैयार करने में आपको सिर्फ अपने 5 मिनट ही देने होंगे। तो …

आप का अगर कुछ चटपटा खाने का मन हो और घर में कुछ भी चटपटा न हो तो आप 5 मिनट में भेल पुरी बना कर खा सकते है। इस 5 मिनट की स्वादिष्ट रेसिपी को आप कभी भी बना सकते हैं। इसे तैयार करने में आपको सिर्फ अपने 5 मिनट ही देने होंगे। तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट भेल पुरी बनने की रेसिपी।

Bhelpuri Recipe

बनने की सामग्री

• मुरमुरा – 1 कप
• सेव – 1 कप
• भुनी हुई मूंगफली – 1/2 मुट्ठी
• उबले आलू – 1 कप
• प्याज – 1/2 कप
• टमाटर – 1/2 कप
• धनिया पत्ती – 1/2 कप
• हरी मिर्च – 1 बड़ा चम्मच
• चम्मच चाट मसाला – 1/2 छोटा
• हरी चटनी – 3 बड़े चम्मच
• इमली की चटनी- 2 बड़े चम्मच

Bhelpuri बनाने की विधि

• सबसे पहले आप उबले आलू को काफी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद फिर आप इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया अच्छे से बारीक काटकर भेल पुरी डाल दें।
• अब आप एक बाउल या एक कटोरी लें और उसमे कटी हुई सारी सब्जियों को मिक्स कर लें।
• अब इसके बाद आप बाउल में मुरमुरे डालें और उसे बहुत ही अच्छी तरह से मिक्स करे।
• अब इसमें आप चाट मसाला, हरी चटनी और इमली की चटनी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।
• लीजिए अब आपकी भेल पुरी तैयार है। आप अब इस स्वादिष्ट भेल पुरी का मजा ले सकते हैं।

पढ़ें-सावन के व्रत में ऐसे बनाएं करी पत्ता वाला आलू फ्राई, खाकर लेंगे चटखारे

संबंधित समाचार