Corona Virus Update: पिछले 24 घंटे में 15,528 नए केस, 25 मरीजों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, 16,113 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। वहीँ देश में कुल मामले 4,37,83,062 हैं। जबकि सक्रिय मामले 1,43,654 हैं। कुल रिकवरी 4,31,13,623 है। अब तक मौतें 5,25,785 हैं। इसके साथ ही …

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, 16,113 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। वहीँ देश में कुल मामले 4,37,83,062 हैं। जबकि सक्रिय मामले 1,43,654 हैं। कुल रिकवरी 4,31,13,623 है। अब तक मौतें 5,25,785 हैं। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,00,33,55,257 है।

राज्यों की बात करें, तो पश्चिम बंगाल में बढ़ता कोरोना लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बीते दिन बंगाल में कोरोना के 1,449 नए केस मिले, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1,111 नए मामले सामने आए, गनीमत यह रही कि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। तमिलनाडु में 2,223 नए केस मिले, दिल्ली में 378 मरीज मिले और 2 मरीजों की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश में 240 कोरोना केस सामने आए।

ये भी पढ़ें : जानिए, क्या है Marburg Virus से होने वाली Ebola जैसी जानलेवा बीमारी?

 

संबंधित समाचार