मंडी व्यवस्था और एमएसपी पर केंद्र ने विचार नहीं किया तो होगा बड़ा आंदोलन : टिकैत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज किसानों एवं किसानी के हित में मंडी व्यवस्था बहाल करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने की मांग को दोहराया और कहा कि यदि केंद्र सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो फिर से एक बड़ा आंदोलन होगा। टिकैत ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में …

पटना। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज किसानों एवं किसानी के हित में मंडी व्यवस्था बहाल करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने की मांग को दोहराया और कहा कि यदि केंद्र सरकार इस पर विचार नहीं करती है तो फिर से एक बड़ा आंदोलन होगा। टिकैत ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसान एवं किसानी के हित में हर हाल में मंडी व्यवस्था बहाल होनी चाहिए।

मंडी व्यवस्था को समाप्त कर बड़े व्यापारियों के कब्जे में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मंडी नहीं बची तो किसान और किसानी भी नहीं बच पाएगी। किसान नेता ने कहा कि देश में सबसे पहले मंडी व्यवस्था को समाप्त करने की शुरुआत बिहार से की गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार में किसान और किसानी की हालत आज कैसी है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आज मंडी व्यवस्था नहीं होने से किसान पूरी तरह से परेशान हैं।

देश में आज मंडी व्यवस्था नहीं होने से क्या स्थिति बनी है यह किसान ही बता सकते हैं। टिकैत ने कहा की आने वाले समय में एमएसपी पर कानून के साथ ही मंडी व्यवस्था बने। मंडी बनने से किसान अपनी फसल को लेकर वहां जा सकते हैं और उन्हें उचित दाम भी मिलेगा। किसानों को एकजुट होने के साथ ही जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई लंबी लड़नी होगी।

यह भी पढ़ें- “रेवड़ी कल्चर” बोलकर गरीब व मध्य वर्ग को बदनाम किया जा रहा है: प्रियंका गांधी

संबंधित समाचार