मुरादाबाद : जिला पंचायत की करोड़ों की जमीन से हटा कब्जा
मुरादाबाद,अमृत विचार।पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के जिले में भी जिला पंचायत की जमीन पर कानून को ठेंगा दिखाकर किया गया कब्जा अब हटाने में सफलता मिली है। शहर के बीचोबीच जामा मस्जिद के पास स्थित जमीन पर से कब्जा हटवाकर जिला पंचायत ने अपने अधिकार में ले लिया है। इस पर अब दुकानें बनवाई …
मुरादाबाद,अमृत विचार।पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के जिले में भी जिला पंचायत की जमीन पर कानून को ठेंगा दिखाकर किया गया कब्जा अब हटाने में सफलता मिली है। शहर के बीचोबीच जामा मस्जिद के पास स्थित जमीन पर से कब्जा हटवाकर जिला पंचायत ने अपने अधिकार में ले लिया है। इस पर अब दुकानें बनवाई जाएंगी।
जामा मस्जिद क्षेत्र में रसूलपुर नगला खेम के पास जिला पंचायत की जमीन है।
जमीन पर शाहिद पुत्र गामा ने कब्जा कर रखा था। इसकी पैमाइश कराकर जिला पंचायत के अधिकारियों व कर्मियों की टीम ने कब्जा की गई 610 वर्गमीटर जमीन को राजस्व टीम की उपस्थिति में खाली करवाई। जमीन का बाजार मूल्य ढाई करोड़ से अधिक है। जमीन पर जिला पंचायत दुकानें बनवाएगी। हालांकि पंचायती राज मंत्री के जिले में ही पंचायत की जमीनों के असुरक्षित होने पर सिस्टम पर सवाल खड़ा होता है। दुकानों की बिक्री और किराएदारी से जिला पंचायत को करोड़ों रुपये की आमदनी होगी।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि जामा मस्जिद के पास स्थित जिला पंचायत की जमीन पर शाहिद पुत्र गामा का कब्जा था, लेकिन इसे खाली करा दिया गया है। जिला पंचायत की अन्य जमीनों का सर्वे करा रहे हैं, जहां भी कब्जा मिलेगा तो उसे हर हाल में हटवाएंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रेम प्रसंग में टेलर के सीने में चाकू घोंप कर हत्या, कातिल की तलाश में जुटी कटघर पुलिस
