बरेली: प्राइवेट बस की छत पर कांवड़ियों का हुड़दंग, वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। कावड़ यात्रा के दौरान प्राइवेट बस पर कावड़ियों के हुड़दंग मचाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। स्थानीय लोगों ने वीडियो ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बतादें कि बरेली के चौपला चौराहा से गुजर रही एक बस कावड़ यात्रा के लिए जा रही है। बस की छत पर तमाम …
बरेली, अमृत विचार। कावड़ यात्रा के दौरान प्राइवेट बस पर कावड़ियों के हुड़दंग मचाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। स्थानीय लोगों ने वीडियो ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बतादें कि बरेली के चौपला चौराहा से गुजर रही एक बस कावड़ यात्रा के लिए जा रही है। बस की छत पर तमाम लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं, जो डीजे की धुन पर थिरक रहे हैं।
राहगीरों ने इसका वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बस हाईटेंशन तारों के नीचे से गुजर रही है। सड़क पर लगे होर्डिंग के नीचे से गुजर रही है। जिससे छत पर बैठे लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस बस के नंबर से उसकी जांच पड़ताल में जुट गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: गाड़ी की छत पर बैठकर कांवड़ लेने जा रहा युवक तारों से उलझकर नीचे गिरा, हुआ घायल
