Pakistan By Polls : पंजाब प्रांत उपचुनाव में इमरान खान की बड़ी जीत, पीटीआई ने 20 में से 16 सीटें जीतीं
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पंजाब प्रांत उपचुनाव में बड़ा उलटफेर कर जीत हासिल की। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीटीआई 20 प्रांतीय सीटों में से 16 सीटें जीतने में कामयाब रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के खाते में तीन सीटें गई हैं। इसके …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पंजाब प्रांत उपचुनाव में बड़ा उलटफेर कर जीत हासिल की। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीटीआई 20 प्रांतीय सीटों में से 16 सीटें जीतने में कामयाब रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के खाते में तीन सीटें गई हैं। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने हार स्वीकार करते हुए पीटीआई को जीत की बधाई दी है। उपचुनाव में पार्टी की अगुआई करने वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा हमें खुले दिल से चुनाव परिणामों को स्वीकार करना चाहिए।
मरियम ने पार्टी वर्कर्स से आत्मनिरीक्षण करते हुए कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने की बात कही। मरियम ने कहा- पाकिस्तान मुस्लिम लीग(PML-N) को खुले तौर पर परिणामों को स्वीकार करना चाहिए। लोगों के फैसले के आगे झुकना चाहिए। राजनीति में, हमेशा जीत और हार होती है। दिल बड़ा होना चाहिए। जहां भी कमजोरियां हों, उन्हें पहचानने और दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Shootout In America : अमेरिका के इंडियाना मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोगों की मौत, दो घायल
