बरेली: सावन के पहले सोमवार पर त्रिवटी नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना से लड़ने के लिए मांगा भोले बाबा से आशीर्वाद
बरेली,अमृत विचार। बरेली के प्रेमनगर स्थित त्रिवटी नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार के मौके पर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंच रही है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से बाबा भोलेनाथ को …
बरेली,अमृत विचार। बरेली के प्रेमनगर स्थित त्रिवटी नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार के मौके पर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंच रही है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से बाबा भोलेनाथ को खुश करने की कोशिश में है। ताकि उनका जीवन खुशमय रहे। मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालओं ने बताया कि वह भीड़ से बचने के लिए सुबह ही मंदिर पहुंचे थे। यहां पहले से भीड़ पहुंच चुकी थी इसके बावजूद उन्हें बाबा भोलेनाथ के दर्शन हुए और उनका आशीर्वाद मिला।
मंदिर पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि कोरोना के चलते वह पिछले दो सालों से बाबा के दर्शन नहीं कर सके थे। आज उन्होंने बाबा के दर्शन किये है। और प्रार्थना की है कोरोना से सारी सृष्टि को मुक्ति मिले और सभी पर बाबा का आशीर्वाद बना रहे। वही प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों को तैनात किया है। मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति पर सुरक्षा बल अपनी नजर बनाये हुए है।
पांचाल काल में भी था त्रिवटी नाथ का अस्तित्व
त्रिवटी नाथ का अस्तित्व प्राचीन काल से है। यहाँ अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने पूजा अर्चना की थी और अपने लिए आशीर्वाद माँगा था । त्रिवटी नाथ के बारे में भी कहा जाता है कि यहां शिवलिंग स्वयं प्रकट हुए है इसलिए त्रिवटी नाथ मंदिर के प्रति लोगों में विशेष आस्था है ।
यह भी पढ़ें- बरेली: सावन के पहले सोमवार पर गूंजा ‘हर-हर महादेव’ नाथ नगरी हुई शिवमय
