मुरादाबाद : भाजपा नेत्री की दबंगई, खाने के पैसे मांगे तो ठेला करा दिया चोरी!
मुरादबाद, अमृत विचार। महानगर की एक भाजपा नेत्री पर ठेला चोरी कराने का आरोप लगा है। रविवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचे पीड़ित ने तहरीर देकर महिला नेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। सेल टैक्स आफिस के सामने वेज बिरयानी का ठेला लगाने वाले …
मुरादबाद, अमृत विचार। महानगर की एक भाजपा नेत्री पर ठेला चोरी कराने का आरोप लगा है। रविवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचे पीड़ित ने तहरीर देकर महिला नेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। सेल टैक्स आफिस के सामने वेज बिरयानी का ठेला लगाने वाले पीड़ित के गंभीर आरोपों से भाजपा में खलबली मची है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित चक्कर की मिलक के रहने वाले नरेश ने तहरीर देकर बताया कि वह रामगंगा विहार स्थित सेल टैक्स आफिस के पास वेज बिरियानी का ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करता है। बीते कुछ दिनों से भाजपा की एक महिला नेत्री उसका मानसिक व आर्थिक दोहन कर रही हैं। ठेला लगाने के एवज में भाजपा नेत्री द्वारा उससे रंगदारी मांगी जा रही है।
इतना ही नहीं मनमानी पर उतारू आरोपी नेत्री वेज बिरियानी खाने के बाद रुपये का बगैर भुगतान किए घर लौट जाती हैं। रुपये मांगने पर वह ठेला उठवाने की धमकी देती थीं। रविवार को जब वह रामगंगा विहार पहुंचा, तो ठेला गायब था। व्यवसायी ने आशंका जताई कि उसका ठेला व काउंटर भाजपा नेत्री ने चोरी करा दिया है। रामगंगा विहार चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गुहार अनसुनी करने का आरोप भी पीड़ित ने लगाया। घटना के बावत सीओ सिविल लाइंस ने कहा कि तहरीर मिली है। पुलिस आरोपों की तह तक जाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ग्रामीणों ने चोरों को दी तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर लात-घुसों से जमकर पीटा, फिर पुलिस को सौंपा
