लखनऊ : कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की कार पर राजधानी में हमला…जानें क्या है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के मिलेनियम मॉल के समीप रविवार रात कानपुर जिले से सपा विधायक इरफान सोलंकी की कार पर हमला हो गया। ये तो गनीमत थी कि मौके पर कार में कोई भी सवार नहीं था, इसलिए घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। विधायक इरफान सोलंकी ने सुशांत गोल्फ …

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के मिलेनियम मॉल के समीप रविवार रात कानपुर जिले से सपा विधायक इरफान सोलंकी की कार पर हमला हो गया। ये तो गनीमत थी कि मौके पर कार में कोई भी सवार नहीं था, इसलिए घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

विधायक इरफान सोलंकी ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में कार पर हमले का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस हमले की बात से इनकार कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली के नव नियुक्त प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी किसी काम से रविवार को मिलेनियम शॉपिंग मॉल के समीप आये थे।

सड़क किनारे कार खड़ी कर वे मॉल के अंदर गए। लौटने पर पाया कि कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ था और समीप में कुछ बीयर बोतलें पड़ी हुई थीं। संभवत: कुछ शरारती तत्वों द्वारा कार पर कुछ सामान फेंका गया है, जिसके कारण कांच टूट गया। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के काफिले पर हमला, डीएम और एसपी मौके पर मौजूद

 

संबंधित समाचार