बरेली: जिला पंचायत आठ करोड़ से लगाएगा 25 हजार एलईडी लाइटें
बरेली, अमृत विचार। अब ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से 25 हजार एलईडी लाइटें लगवाई जाएंगी। अभी तक ग्राम पंचायत व ब्लाकों से ही गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाती थीं। नए शासनादेश के तहत अब जिला पंचायती राज विभाग भी गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाएगा। …
बरेली, अमृत विचार। अब ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से 25 हजार एलईडी लाइटें लगवाई जाएंगी। अभी तक ग्राम पंचायत व ब्लाकों से ही गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाती थीं। नए शासनादेश के तहत अब जिला पंचायती राज विभाग भी गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाएगा। इसको लगाने के बाद मरम्मत का कार्य जिला पंचायती राज विभाग कराएगा।
नई व्यवस्था के तहत केवल जिला पंचायती राज विभाग ही एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाएगा, न कि ग्राम पंचायत। अगर ग्राम पंचायत से लाइट लगेगी भी तो उसे विद्युत विभाग से एनओसी लेनी होगी। लाइटें लगवाए जाने के लिए जिला पंचायत की ओर से ग्राम पंचायतें चिन्हित की जा रहीं हैं। अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि शासनादेश प्राप्त हुआ है कि अब गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट जिला पंचायत लगवाएगा।
