रामपुर: आईसीएसई में 98.25 प्रतिशत रहा रामपुर का रिजल्ट, जिला टॉपर बने तुषार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। आईसीएसई में रामपुर जनपद का परिणाम 98.25 प्रतिशत रहा। 91.4 प्रतिशत अंक पाकर तुषार कुमार जिला टॉपर बने हैं। जबकि, 85.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रशांत कुमार दूसरे पायदान पर और तीसरे पायदान पर 84.2 प्रतिशत अंक पाकर आदित्य सक्सेना रहे। रिजल्ट को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में धुकधुकी बनी हुई थी। …

रामपुर, अमृत विचार। आईसीएसई में रामपुर जनपद का परिणाम 98.25 प्रतिशत रहा। 91.4 प्रतिशत अंक पाकर तुषार कुमार जिला टॉपर बने हैं। जबकि, 85.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रशांत कुमार दूसरे पायदान पर और तीसरे पायदान पर 84.2 प्रतिशत अंक पाकर आदित्य सक्सेना रहे। रिजल्ट को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में धुकधुकी बनी हुई थी। रविवार की शाम को रिजल्ट आने के बाद धड़कते दिल छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट देखा और पास होने पर खुशी से उछल पड़े।

सिविल लाइंस क्षेत्र में आईसीएसई पेट्रन पर सांईं सीनियर सेकेंड्री स्कूल केवल एक ही है। आईसीएसई परीक्षा में इस स्कूल से 57 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 56 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में पास हो गए हैं जिसके चलते रामपुर का रिजल्ट 98.25 प्रतिशत रहा। 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तुषार कुमार जनपद टॉपर बन गए हैं। जबकि, दूसरे स्थान पर 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रशांत सिंह रहे।

तीसरे स्थान पर 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आदित्य सक्सेना रहे। जिला टॉपर समेत पास होने वाले परीक्षार्थी मिठाई लेकर स्कूल पहुंचे और गुरुजनों का मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य शिवांश सक्सेना ने बताया कि चार दिन बाद आईसीएसई 12वीं का रिजल्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जनपद में आईसीएसई से जुड़ा यह इकलौता स्कूल है और अगले सत्र से 12वीं कक्षाएं भी संचालित हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा में 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 56 पास हो गए हैं यह गौरव की बात है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मुसलमानों को जागरूक करेगी ”भारत का मुसलमान”

संबंधित समाचार