कानपुर : आईसीएसई में अनिका गुप्ता बनी नेशनल टॉपर, पढ़िए क्या हैं इनके शौक और स्ट्रेटेजी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से रविवार की शाम को आईसीएसई बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें शीलिंग हाउस की अनिका गुप्ता नेशनल टॉपर बनी हैं। उनके 99.8 फीसद अंक आए हैं। उन्होंने कुल 500 में से 499 अंक प्राप्त किए। अनिका गुप्ता …

कानपुर, अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से रविवार की शाम को आईसीएसई बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें शीलिंग हाउस की अनिका गुप्ता नेशनल टॉपर बनी हैं। उनके 99.8 फीसद अंक आए हैं। उन्होंने कुल 500 में से 499 अंक प्राप्त किए। अनिका गुप्ता सिविल लाइंस स्थित आनंद एश्वर्य आपर्टमेंट में रहती हैं। पिता डॉ. सौरभ गुप्ता नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि मां डॉ. वंदना गुप्ता पैथोलॉजिस्ट हैं। नेशनल टॉपर का सपना माता पिता की तरह डॉक्टर बनने का है। वह जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती हैं। कोचिंग के साथ ही घर में सेल्फ स्टडी करती रही हैं। पेटिंग करने और किताबे पढ़ने का शौक है। छोटी बहन सातवीं कक्षा में पढ़ रही है। अनिका अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों को दे रही हैं।

पढ़ाई, खेलकूद, डांस और गिटार बजाने का शौक
स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल की इशिता सहाय के 99.2 अंक आए हैं। यह पढ़ाई के साथ ही खेलकूद, डांस समेत अन्य प्रतियोगिता में आगे रहती हैं। पिता डॉ. कुणाल सहाय मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टर हैं, जबकि मां डॉ. शालिनी मोहन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। इशिता आगे चलकर आईएएस या आईपीएस बनना चाहती हैं। उसके लिए अभी से जी जान से जुट गई हैं। आईएमए समेत अन्य प्रतियोगिताओं में इनाम जीत चुकी हैं। खाली समय में गिटार बजाने का शौक है। छोटी बहन शांभवी सहाय है। उसके साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुकी हैं। दो पुस्तकें भी लिखी हैं।

इंजीनियर बनना चाहते हैं आदित्य कनोडिया
शीलिंग हाउस के आदित्य कनोडिया के 99.2 फीसद अंक आए हैं। पिता संदीप कनोडिया व्यवसायी और मां पिंकी कनोडिया शिक्षिका हैं। आदित्य धनकुट्टी में रहते हैं। जेईई की तैयारी कर रहे हैं। आईआईटी से बीटेक कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनके हिसाब से सफलता का मंत्र कड़ी मेहनत है। पढ़ाई के साथ ही लगातार रिविजन करते रहते हैं। हमेशा कुछ नया सीखने की चाहत रहती है।

यह भी पढ़ें –ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, कानपुर की अनिका ने किया टॉप

संबंधित समाचार