ICSE 10th Result 2022: आईसीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, कानपुर की अनिका ने किया टॉप
कानपुर। सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई बोर्ड यानी 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम रविवार को जारी कर दिए गए हैं। इसमें कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता नेशनल टॉपर बनी हैं। उन्हें 500 में से 499 अंक यानि 99.8 फीसदी अंक मिले हैं। बता दें कि काउंसिल की वेबसाइट …
कानपुर। सीआईएससीई की ओर से आईसीएसई बोर्ड यानी 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम रविवार को जारी कर दिए गए हैं। इसमें कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता नेशनल टॉपर बनी हैं। उन्हें 500 में से 499 अंक यानि 99.8 फीसदी अंक मिले हैं।
बता दें कि काउंसिल की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार छात्र अब अपना रिजल्ट cisce.org पर यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर से चेक कर सकते हैं। इससे पहले शनिवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से सूचना जारी की गई थी।
इसमें बताया गया था कि 10वीं यानी आईसीएसई का रिजल्ट 17 जुलाई को जारी किया जाएगा। आईसीएसई परीक्षा 2022 में करीब 1.72 लाख छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, आईएससी परीक्षा में करीब 90 हजार छात्र शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें:-UPPSC Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1285 अभ्यर्थी हुये सफल
