अमेठी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने शव रखकर मार्ग किया अवरुद्ध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी/गौरीगंज। सुबह शौच के लिए निकला युवक हाई टेंशन विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रायबरेली सुलतानपुर हाइवे पर स्थित मुसाफिरखाना तिराहे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने लोगों को घंटों समझाने में लगे …

अमेठी/गौरीगंज। सुबह शौच के लिए निकला युवक हाई टेंशन विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रायबरेली सुलतानपुर हाइवे पर स्थित मुसाफिरखाना तिराहे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने लोगों को घंटों समझाने में लगे रहे। दस लाख रुपये मुआवजा व संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ आश्वासन पर धरना समाप्त किया।

रविवार की सुबह लगभग सात बजे गौरीगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 निवासी पवन कुमार कौशल पुत्र रामचंद्र कौशल के यहां काम करने वाला 20 वर्षीय युवक अर्जुन कुमार कौशल पुत्र बृजलाल निवासी सुजानगंज थाना बलवरगंज जिला जौनपुर शौच के लिए नगरवा गांव के पास नहर की पटरी पर गया था। जहां लटक रहे हाई टेंशन बिजली करेंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर तमाम स्थानीय लोग एकत्र हो गए।

लोगों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए शव लेकर मुसाफिरखाना तिराहे पहुंचे। जहां सड़क पर शव को रखकर हाइवे के यातायात को अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अंगद सिंह ने लोगों को समझाना शुरू किया। लेकिन एकत्र लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग करने लगे। इस पर उन्होंने सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार व सीओ जगदीश प्रसाद के साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता रामप्रीत गुस्साए लोगों को घंटो मनाते रहे। जब उन्होंने दस लाख रुपये मुआवजे व एसडीओ, जेई व लाइन मैन के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि मृतक लगभग 10 वर्षों से पवन के यहां नगरवा में रह रहा था।

यह भी पढ़ें:-संभल: नो एंट्री में घुसे कंटेनर से टूटी हाईटेंशन लाइन, तेज धमाके के साथ मची अफरातफरी

संबंधित समाचार