UPSSSC Lekhpal Exam 2022: लेखपाल परीक्षा की बदल गई एग्जाम डेट, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लेखपाल परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि UPSSC ने लेखपाल की परीक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने के साथ ही एडमिट कार्ड पर भी जानकारी दी गई है। लेखपाल भर्ती परीक्षा पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लेखपाल परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि UPSSC ने लेखपाल की परीक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने के साथ ही एडमिट कार्ड पर भी जानकारी दी गई है।

लेखपाल भर्ती परीक्षा पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSC ने अहम फैसला किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर भी आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। जो परीक्षा पहले 24 जुलाई को होनी थी वो अब ये 31 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। जिसके आदेश UPSSC ने जारी किया है। राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए के लिए इस परीक्षा के लिए 2 लाख 47 हजार लोगों ने आवेदन किया है।

बता दें कि यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 2,47,667 कैंडिडेट्स को चुना गया है। पहले प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें बहुत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 05 मई को जारी हुआ था। चुने कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी है।

बता दें UPSSC के एक आदेश में कहा गया – “समस्त अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग के विज्ञापन संख्या-01 परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2021)/02 का आयोजन, दिनांक-24 जुलाई, 2022 को किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत प्रश्नगत विज्ञापन की लिखित परीक्षा दिनांक-24 जुलाई, 2022 के स्थान पर दिनांक 31 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है”। UPSSC ने आदेश में कहा – “प्रश्नगत परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से अलग से यथासमय सूचित किया जाएगा”।

जल्द जारी होगा परीक्षा की तारीख का Admit Card
आयोग ने नोटिस में आगे बताया कि नई एग्जाम डेट (Exam Date) का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।

पढ़ें-UP Lekhpal Bharti 2022: लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा की बदली गई तारीख, जानें एग्जाम की नई डेट

संबंधित समाचार