गोरखपुर : भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा ने किए बाबा गोरखनाथ के दर्शन, सीएम योगी की तारीफ में कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह का कहना है कि हो सकता है निकट भविष्य में वह भी राजनीति में आ जाएं।उनका मानना है कि अभी तक भोजपुरी फिल्मों या एलबम से कोई महिला राजनीति में नही आई है,इसलिए अगर मौका मिला तो वह इसे नही छोड़ेंगी।अक्षरा सिंह आज सावन में …

गोरखपुर, अमृत विचार। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह का कहना है कि हो सकता है निकट भविष्य में वह भी राजनीति में आ जाएं।उनका मानना है कि अभी तक भोजपुरी फिल्मों या एलबम से कोई महिला राजनीति में नही आई है,इसलिए अगर मौका मिला तो वह इसे नही छोड़ेंगी।अक्षरा सिंह आज सावन में भगवान भोलेनाथ पर आधारित एक एलबम की शूटिंग करने गोरखपुर आई थीं।

आज गोरखपुर पहुंची अक्षरा सिंह ने पहले गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गोआश्रम में गो सेवा भी की। पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की पूरी तस्‍वीर ही बदल दी है। यहां हर तरफ विकास दिखाई देता है। ये शहर और यहां के लोग बहुत अच्‍छे हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘‘ये बहुत ही सुंदर शहर है। बहुत ही अपनत्‍व है। मैंने शूटिंग के दौरान यहाँ जो भी लोकेशन देखी,बहुत ही पसंद आया। चाहे वह रामगढ़ताल का नौका विहार और कुसम्‍ही जंगल या कोई और लोकेशन।वह यहाँ पर शूटिंग करके बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे दोबारा खुद यहां पर फिल्‍मों की शूटिंग करने के लिए आएंगी ही, साथ ही बाहर के कलाकारों को भी लेकर आएंगी।

उन्होंने गोरखपुर के विकास का श्रेय सीएम योगी को देते हुए कहा कि गोरखपुर शहर के विकास का पूरा श्रेय महाराज जी (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) को जाता है।साथ ही सांसद रवि किशन ने प्रियॉरिटी के आधार पर गोरखपुर को और बढ़ाया है।उनका प्रयास लगातार चलता रहता है।अक्षरा ने कहा कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री यहां पर डालने से कलाकारों को अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: पार्सल चोरी की घटना का खुलासा, 14 किलो चांदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार