बरेली: रामपुर-दिल्ली हाईवे के बीच सड़क पर खड़े पोल, हादसे का दे रहे संकेत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहर हादसों का जोन बना दिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बीडीए और नगर निगम ने सड़कों का चौड़ीकरण करा दिया, मगर अफसरों की लापरवाही के चलते बीच सड़क पर पोल और ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो रात में वाहन सवारों के लिए हादसे का कारण बन सकते हैं। मंडलायुक्त …

अमृत विचार, बरेली। शहर हादसों का जोन बना दिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बीडीए और नगर निगम ने सड़कों का चौड़ीकरण करा दिया, मगर अफसरों की लापरवाही के चलते बीच सड़क पर पोल और ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो रात में वाहन सवारों के लिए हादसे का कारण बन सकते हैं। मंडलायुक्त आवास के सामने ही सड़क पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। अधिकरियों ने उसे भी किनारे करना उचित नहीं समझा है।

शहर में सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल हादसों को बढ़ावा दे रहे हैं। बिजली विभाग पोल हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। निर्माण कार्य के बाद कुछ जगहों पर पोल बीच के सड़क में आ गए हैं। इससे पैदल और गाड़ी से चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीबीगंज रोड पर पोल बीच सड़क पर होने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। सिविल लाइंस में आवास विकास के पास भी सड़क पर पोल है।

चौड़ीकरण में सड़क पर आए पोल और ट्रांसफार्मरों हटवाने का काम उस विभाग का है, जो वहां पर काम कर रहा है। बिजली विभाग का काम सिर्फ काम के दौरान निगरानी करने का होता हैविकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता।

यह भी पढ़ें- बरेली: अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज CDO ने शासन से शिकायत की दी चेतावनी

संबंधित समाचार