बरेली: आईसीएसई 10वीं के परिणाम का इंतजार हुआ खत्म, कल जारी होंगे नतीजे
बरेली, अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) बोर्ड के 10वीं क्लास का परीक्षा फल 17 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होगा।बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले सेमेस्टर, दूसरे सेमेस्टर और प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के अंकों को जोड़कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है। बोर्ड से मान्यता …
बरेली, अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) बोर्ड के 10वीं क्लास का परीक्षा फल 17 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होगा।बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले सेमेस्टर, दूसरे सेमेस्टर और प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के अंकों को जोड़कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है।
बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल प्रधानाचार्य की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर काउंसिल के पोर्टल पर लॉग इन करके रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। छात्रों को प्राप्त अंकों को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति होती है तो वह इस दशा में अपने स्कूल में लिखित शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में बिना टैक्स जमा किए चल रहे ई-रिक्शे हुए सीज
