बाराबंकी : सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट ने मेधावियों को दिया पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबन्धक डॉक्टर ए.एच.उस्मानी ने जमील उर रहमान गर्ल्स इन्टर कालेज की हाई स्कूल ,इन्टर में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हाईस्कूल में जैनब ,शुभी श्रीवास्तव साबरीन , इन्टर में जेब निदा परवीन , नशरा फातिमा को …

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबन्धक डॉक्टर ए.एच.उस्मानी ने जमील उर रहमान गर्ल्स इन्टर कालेज की हाई स्कूल ,इन्टर में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

हाईस्कूल में जैनब ,शुभी श्रीवास्तव साबरीन , इन्टर में जेब निदा परवीन , नशरा फातिमा को 80% से ऊपर अंक अर्जित करने पर उपहार एवम प्रशस्तिपत्र दिया गया। उपहार पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए । कालेज की प्रबंधक तरब किदवई और प्रधानाचार्य श्रीमती इकबाल फातिमा ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर फव्वाद किदवई, महबूब उर रहमान किदवई, टीचर सदफ अफरोज, अनीता गुप्ता, सबीह फातिमा ,जबीन अब्बासी, नीलम वर्मा, समरीन जलीस,आएशा खातून, कनीज फातिमा,शाजिया हसीब, शशांक शुक्ला और कालेज के स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौ तस्कर घायल, गिरफ्तार

संबंधित समाचार