सिद्धार्थनगर: लूट का मुकदमा देर से दर्ज करना थानेदार को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश मे सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनन्द ने चिल्हिया थानाध्यक्ष को लूट की घटना में विलम्ब से मुकदमा दर्ज करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां जानकारी देते हुए बताया है कि चिल्हिया थाना क्षेत्र मे लूट की एक …

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश मे सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनन्द ने चिल्हिया थानाध्यक्ष को लूट की घटना में विलम्ब से मुकदमा दर्ज करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां जानकारी देते हुए बताया है कि चिल्हिया थाना क्षेत्र मे लूट की एक घटना घटी थी जिसमे थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने मे लापवाही बरती गयी। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गयी तो उन्होंने जांच के लिए टीम गठित की।

जांच के उपरान्त थानाध्यक्ष को दोषी पाया गया है इस मामले को गम्भीरता से लेते लुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा सभी थानाध्यक्षों को गम्भीर मामलों में त्वरित मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सहायक प्राध्यापक के निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कुलपति के किया था निलंबित, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार