लखनऊ : स्मैक तस्कर समेत सलाखों के भीतर गए यह अपराधी…जानें कौन हैं यह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । राजधानी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करों समेत कई अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरारी काट रहे थे। शनिवार को कृष्णानगर, गोसाईगंज, गोमतीनगर, चिनहट और मड़ियांव पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों …

लखनऊ । राजधानी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करों समेत कई अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरारी काट रहे थे। शनिवार को कृष्णानगर, गोसाईगंज, गोमतीनगर, चिनहट और मड़ियांव पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। आइए जानें कौन हैं यह लोग….

दो कैरियर गिरफ्तार, गांजा और स्मैक बरामद

बता दें कि कृष्णानगर और गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो कैरियर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने गांजा और स्मैक मिला। कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीम ने वीआईपी रोड स्थित बैकुण्ठ धाम के पास मुबारक अली निवासी केसरीखेड़ा यादय चौराहा थाना कृष्णानगर को पकड़ा है। आरोपित गांजा की तस्करी करता है। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने 500 ग्राम गांजा मिला। वहीं गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरि ने बताया कि पुलिस टीम ने उमेदखेड़ा गांव के पास से पंकज पांण्डेय निवासी ग्राम परेहटा गोसाईगंज को धर दबोचा। जिसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक मिली।

अपह्मत किशोरी बरामद, बाल अपचारी गिरफ्तार

गोमतीनगर पुलिस ने महज 24 घंटे में अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि किशोरी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने मारपीट कर गाली गलौज कर बेटी को बहला-फुसलाकर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस सूचना के बाद पुलिस की टीमें बनाकर महज 24 घंटे में अपह्ृत किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपित बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

युवक पर बांके से हमला करने वाला गिरफ्तार

मड़ियांव क्षेत्र में फेरी करके घर लौट रहे युवक पर बांका से हमला कर लहूलुहान करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपितों को पुलिस तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ककउली बड़ा खोदान निवासी मो ताहिर घर के बाहर मैदान में खड़ा था, जिसको लेकर मोहल्ले के ही पियूष और सतीश से उसकी कहासुनी हो गई थी। चार जुलाई को ताहिर कपड़े की फेरी लगाकर लौट रहा था। रास्ते में पियूष, चिम्मी, सतीश और नीरज ने उसे रास्ते में रोक लिया और पिटाई कर बांके से हमला कर दिया था। शनिवार को पुलिस टीम ने सतीश शर्मा निवासी प्रेमनगर ककौली को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

चिनहट पुलिस ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने प्रदीप कुमार गौतम गणेशपुर रहमानपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित गांव के ही किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया और शारीरिक शोषण कर किशोरी को छोडक़र घर लौट आया। किशोरी के परिजनों ने प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- बिजनौर : नशे के आदी भतीजे ने की थी महिला की हत्या, गिरफ्तार

संबंधित समाचार