बहराइच में हाथियों का आतंक, रौंदी 55 बीघा फसल, वन विभाग बेबस, किसान परेशान
बहराइच/मोतीपुर। जंगल से रमपुरवा गांव में पहुंचे हाथियों के दल ने किसानों की 55 बीघा गन्ना और धान की फसल रौंद डाली। ग्रामीणों ने ढोल और पीपा बजाकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी है। लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। कतर्नियाघाट …
बहराइच/मोतीपुर। जंगल से रमपुरवा गांव में पहुंचे हाथियों के दल ने किसानों की 55 बीघा गन्ना और धान की फसल रौंद डाली। ग्रामीणों ने ढोल और पीपा बजाकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी है। लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में अभी तक लोग तेंदुआ और बाघ के हमले से परेशान थे। लेकिन अब हाथियों का उत्पात ग्रामीणों को परेशान करने लगा है।
वन्यजीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत करीकोट के मजरा रामपुरवा गांव में शुक्रवार रात को हाथी पहुंच गया। हाथी ने गांव निवासी सादा सिंह, अर्पण सिंह, जोगा सिंह, मलकीत सिंह, आभा सिंह, हरदेव कौर, सुखविंदर सिंह, जस्मीन कौर और लाल जी के खेत में लगी 50 बीघा गन्ने की फसल रौंद डाली। जबकि अन्य किसानों की पांच बीघा धान की फसल को तहस नहस किया। रात में हाथियों की चिंघाड़ सुनकर किसान ढोल और पीपा लेकर पहुंचे। सभी ने ढोल पीपा बजाते हुए प्रकाश किया। तब हाथी जंगल की ओर गए।
हाथियों का झुंड लगभग एक घंटे तक गांव में डटा रहा। सुबह किसानों ने हाथियों द्वारा फसल नुकसान किए जाने की सूचना रेंज कार्यालय पर दी। लेकिन कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं गया। ग्रामीणों का कहना है कि एक वर्ष से निरंतर हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। न ही वन विभाग द्वारा बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे लग रहा है कि वन विभाग पूरी तरह बेबश हो गया है।
क्षति रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई
निशान गाड़ा रेंज में हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली है। इसकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी…डीएफओ आकाशदीप वधावन।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: लामाचौड़ खास व फतेहपुर में हाथियों का आतंक, खिड़कियों के शीशे तोड़े
