केरल में मंकी पॉक्स का केस, नैनीताल में अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। केरल में मंकी पॉक्स का केस सामने आने पर नैनीताल के स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। हालांकि अहतियात बरतने को लेकर ऐसा किया गया है। जिससे यदि किसी में इस वायरस से जुड़ा कोई लक्षण नजर आता है तो वह फौरन चिकित्सा सेवा ले सके। पर्यटन क्षेत्र होने की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। केरल में मंकी पॉक्स का केस सामने आने पर नैनीताल के स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। हालांकि अहतियात बरतने को लेकर ऐसा किया गया है। जिससे यदि किसी में इस वायरस से जुड़ा कोई लक्षण नजर आता है तो वह फौरन चिकित्सा सेवा ले सके। पर्यटन क्षेत्र होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है।

देश और भारत से बाहर के पर्यटक काफी संख्या में नैनीताल घूमने आते हैं। हालांकि अब पर्यटन सीजन खत्म हो गया है। लेकिन, फिर भी पर्यटकों का आना पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। उधर केरल में यूएई से आए एक व्यक्ति में मंकी पॉक्स के वायरस की पुष्टि हुई। साथ ही, जब तक यह मामला सामने आया तब तक उसके 11 अन्य लोगों के संपर्क में आने की खबर ने केरल और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्रालय को अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बुखार व चिकित्ते होने पर 21 दिन का होम आइसोलेशन का पालन कराया जाए और उसका नमूना जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि दिमागी बुखार को लेकर टीकाकरण के दौरान भी इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी।