प्रयागराज से दिल्ली की राह हुई आसान, अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन
प्रयागराज। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया। ऐसे में अब प्रयागराज से दिल्ली का सफर आसान और मजेदार हो गया। दिल्ली, आगरा, झांसी जाने के लिए प्रयागराज और इसके आसपास जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। प्रयागराज दिल्ली जाने के लिए अब तक लोग लखनऊ से आगरा …
प्रयागराज। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया। ऐसे में अब प्रयागराज से दिल्ली का सफर आसान और मजेदार हो गया। दिल्ली, आगरा, झांसी जाने के लिए प्रयागराज और इसके आसपास जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। प्रयागराज दिल्ली जाने के लिए अब तक लोग लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस वे से होकर जाते थे, जिससे समय के साथ ईंधन भी अधिक खर्च होता था।
अब चित्रकूट होकर दिल्ली जाने में समय के साथ ईंधन की बचत होगी और वाहन फर्राटा भर सकेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से राह होगी आसान : खासतौर पर प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के लोगों, मीरजापुर, सोनभद्र तथा मध्य प्रदेश के रीवा व सीधी, शहडोल के लोगों के लिए भी इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली की राह आसान होगी।
प्रयागराज से चित्रकूट की दूरी लगभग 120 किमी है और फिर 296 किमी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से इटावा और वहां से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 120 किमी दूरी तय कर आगरा पहुंच सकेंगे। प्रयागराज से लखनऊ होकर आगरा जाने में दूरी तो लगभग बराबर पड़ेगी मगर प्रयागराज से लखनऊ तक ट्रैफिक ज्यादा होने से समय अधिक लगता है। इसलिए प्रयागराज से चित्रकूट होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से आगरा और फिर दिल्ली जा सकेंगे। चूंकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव कम रहेगा, इसलिए समय और ईंधन की बचत हो सकेगी।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, कहा- हर चुनौती पर हमारी सरकार काम कर रही
