मुरादाबाद : चलाया गया विशेष सफाई अभियान, एंटी लार्वा का किया छिड़काव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। वार्ड नंबर 65 लाकड़ी वालान में शनिवार को कांग्रेस पार्षद कमर सलीम की निगरानी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड में तैनात 17 सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ सफाई नायक अनिल कुमार ने पार्षद के द्वारा बताए गए क्षेत्र में नाला नाली की सफाई कराई। साथ ही मच्छरों पर अंकुश के लिए …

मुरादाबाद। वार्ड नंबर 65 लाकड़ी वालान में शनिवार को कांग्रेस पार्षद कमर सलीम की निगरानी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड में तैनात 17 सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ सफाई नायक अनिल कुमार ने पार्षद के द्वारा बताए गए क्षेत्र में नाला नाली की सफाई कराई। साथ ही मच्छरों पर अंकुश के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया गया।

पार्षद ने सफाई कर्मचारियों को काम में लापरवाही न बरतने और समय से ड्यूटी करने की बात कही। सफाई नायक अनिल कुमार ने सफाई कर्मियों से बरसात और सावन को देखते हुए सफाई व्यवस्था में और गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया। कहा लापरवाही बरतने पर कारवाई के लिए रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजेंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 3165 अपात्रों का राशन कार्ड होगा निरस्त, मुफ्त राशन का लाभ लेकर हड़पा था गरीबों का हक

संबंधित समाचार