ऐतिहासिक विकास का कारक बनेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे : सीएम योगी
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य के बुंदेलखंड इलाके को एक्सप्रेस वे के जाल से जोड़ने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी आज शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जालौन जिले की उरई तहसील में लोकार्पण करेंगे। ‘नए भारत …
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य के बुंदेलखंड इलाके को एक्सप्रेस वे के जाल से जोड़ने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी आज शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जालौन जिले की उरई तहसील में लोकार्पण करेंगे।
‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’
सीएम योगी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से आज प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाने जा रहे ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेस-वे ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा।
आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से आज प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाने जा रहे 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन होगा।
यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2022
पीएम मोदी दिन में लगभग 11:30 बजे उरई तहसील के कैथेरी गांव में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में बहुप्रतीक्षित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। पीएम ने भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की खूबियां गिनाने वाली तस्वीरें एवं जानकारियां शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी
The state-of-the-art Bundelkhand Expressway passes through 7 districts. The local economy will benefit tremendously due to it. There will be great industrial development in the region and this would bring more opportunities for the local youth. https://t.co/FAkvBskOVf
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2022
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 16 जुलाई का दिन बुंदेलखंड के मेरे प्यारे भाई बहनों के लिये ऐतिहासिक दिन होगा, जब जालौन जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया जायेगा। यह परियोजना इस इलाके की स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी और लोगों को जोड़ेगी भी।
Tomorrow, 16th July is a special day for my sisters and brothers of the Bundelkhand region. At a programme in Jalaun district, the Bundelkhand Expressway will be inaugurated. This project will boost the local economy and connectivity. https://t.co/wYy4pRQgx4 pic.twitter.com/Y2liHsxE5U
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2022
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, स्टेट ऑफ आर्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सात जिलों से होकर गुजरेगा। इसकी वजह से इस इलाके की स्थानीय अर्थव्यवस्था को अप्रत्याशित लाभ होगा। इससे इस इलाके में बहुत तेजी से औद्योगिक विकास होगा और यह एक्सप्रेस वे स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने के लिये पहले से अधिक अवसर मुहैया करायेगा।
पढ़ें-पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, 2020 में किया गया था इसका शिलान्यास
