बिजनौर: वृद्धा की गला रेत कर निर्मम हत्या, एसपी ने दिए खुलासे के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव में रात्रि में सोते समय वृद्धा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका घर में अकेली रहती थी, उसका बेटा अहमदाबाद गुजरात में नौकरी करता …

बिजनौर/अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव में रात्रि में सोते समय वृद्धा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका घर में अकेली रहती थी, उसका बेटा अहमदाबाद गुजरात में नौकरी करता है । एसपी बिजनौर व एएसपी ग्रामीण ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

थाना क्षेत्र के गांव सत्तारवाला निवासी हाजरा 62 वर्ष पत्नी साबिर अली की उसके घर में सोते हुए अज्ञात बदमाश ने गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतका का इकलौता पुत्र अहमदाबाद में नौकरी करता है, मृतका घर पर अकेली रहती थी। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तीन टीमें लगायी हैं, वहीं, पुलिस के सर्विलांस, स्वाट व डॉग स्क्वायड की टीमें भी घटना के खुलासे को जुट गई हैं।

तीन टीमों का गठन
घटना के बाद एसपी दिनेश सिंह ने जल्द खुलासे को लेकर एसपी ग्रामीण राम अर्ज के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है। उन्होने जल्द ही घटना के खुलासे को लेकर निर्देश जारी किए है। पुलिस जल्द ही घटना के खुलासे का दावा कर रही है।

संबंधित समाचार