मुरादाबाद: उप मुख्य चिकित्साधिकारी की पत्नी व बेटे समेत चार संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चपेट में नये मरीजों के आने का क्रम जारी है। शुक्रवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी की पत्नी व बेटे समेत चार नये मरीज जांच में पॉजिटिव मिले। उप मुख्य चिकित्साधिकारी गुरुवार को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके संपर्क में रहने के चलते उनकी 42 वर्षीया पत्नी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चपेट में नये मरीजों के आने का क्रम जारी है। शुक्रवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी की पत्नी व बेटे समेत चार नये मरीज जांच में पॉजिटिव मिले।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी गुरुवार को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके संपर्क में रहने के चलते उनकी 42 वर्षीया पत्नी और 16 वर्षीय बेटा भी संक्रमित हो गए। वहीं सैनिक फैक्ट्री खुशहालपुर रोड की रहने वाली एक अन्य 29 वर्षीया महिला और पुलिस लाइंस की 28 वर्षीया महिला भी संक्रमित पाई गई। आईडीएसपी के जिला डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि चार नये संक्रमित मिले हैं।

इनको आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना की सार्वजनिक स्थानों पर जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें भेजी जा रही हैं। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसकी जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बिजली विभाग में तैनात एसडीओ व कथित पत्रकार में ठनी, लगाया एक लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

संबंधित समाचार