हरदोई: ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने बहू और उसके भाइयों पर लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। ई-रिक्शा ड्राइवर के संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले में पिता ने अपनी बहू और उसके भाइयों के खिलाफ जमीन को लेकर गला घोंट कर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हकीकत बे-पर्दा …

हरदोई। ई-रिक्शा ड्राइवर के संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले में पिता ने अपनी बहू और उसके भाइयों के खिलाफ जमीन को लेकर गला घोंट कर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हकीकत बे-पर्दा हो सकती हैं।

बताते हैं कि पचदेवरा थाना इलाके के मैकपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह अपनी पत्नी सविता पुत्री कल्याण सिंह निवासी मरई थाना हरियावां के साथ शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आज़ाद नगर में किराए के मकान में रहता था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है। जिसके बाद उसने दूसरी शादी की है। पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे है‌।

वहीं दूसरी पत्नी से भी तीन बच्चे है। वह शहर में ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। शुक्रवार को योगेंद्र सिंह का शव संदिग्ध हालत में घर के अंदर पड़ा पाया गया। मिला। उसके पिता सुभाष सिंह ने बताया कि उसके बेटे की पत्नी ने उन्हें फोन करके बताया था कि वह बाज़ार से दही लेकर आया और खाना खाने के बाद उसकी मौत हो गई।

इसका पता होते ही उसके घर वाले वहां पहुंचे और मामले में जानकारी की। सुभाष सिंह ने बताया उसके बेटे की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके बेटे की गला घोंट हत्या कर दी गई। उसने बताया कि योगेन्द्र की पत्नी के घर वालों के पास ज़मीन नहीं है। उसी ने अपनी ज़मीन ससुराल वालों को दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ बताना मुमकिन होगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

संबंधित समाचार