खटीमा में अनाधिकृत रूप से चलता मिला नशा मुक्ति केंद्र, एसडीएम ने किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

खटीमा, अमृत विचार। नगर में बिना क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन के एक नशा मुक्ति केंद्र संचालित मिला। उप जिलाधिकारी ने लाईफ केयर नशा मुक्ति केंद्र के नाम से संचालित इस नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया। इसके साथ ही केंद्र में रह रहे 45 में से 40 मरीजों को नशा मुक्ति केंद्र किच्छा …

खटीमा, अमृत विचार। नगर में बिना क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन के एक नशा मुक्ति केंद्र संचालित मिला। उप जिलाधिकारी ने लाईफ केयर नशा मुक्ति केंद्र के नाम से संचालित इस नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया। इसके साथ ही केंद्र में रह रहे 45 में से 40 मरीजों को नशा मुक्ति केंद्र किच्छा व पांच को परिजनों के सुर्पुद कर दिया। कार्रवाई से केंद्र चलाने वालों में हड़कंप मच गया। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। जो भी निर्देश मिलेंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कुछ समय पहले ही सितारगंज के एक नशा मुक्ति केंद्र में चकरपुर क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं, उनकी जांच की जाए और बिना एक्ट के चलते मिलने पर सील किया जाए। इसके तहत ही शुक्रवार को कार्रवाई की गई।

एसडीएम बिष्ट, तहसीलदार शुभांगिनी व नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीपी सिंह ने टीम के साथ पीलीभीत रोड, वार्ड संख्या17, शिव कालौनी में लाईफ केयर नशा मुक्ति केंद्र में छापा मार कर जांच की। जिसमें केंद्र अनाधिकृत रूप से बिना क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन के एवम बिना सक्षम डॉक्टर के चलता मिला। टीम के आते ही केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने केंद्र को तत्काल सील कर दिया गया। इस बीच केंद्र में नशा मुक्ति को लेकर 44 मरीज मिले, जिन्हें अधिकृत केंद्र भेजने की कार्रवाई शुरू की। डॉ. सिंह ने बताया कि किच्छा स्थित पुर्नवास केंद्र में इनको भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि कुछ मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि केंद्र में खाना भी ठीक से नहीं मिल रहा था और पैसे देकर भी लूट मची थी। कुछ को परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है।