भवाली: घूमने के लिए टैक्सी बुक की, खाते से उड़ा लिये 70 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भवाली, अमृत विचार। ऑनलाइन ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। घटनाक्रम के अनुसार वाहन मालिक षष्टी बल्लभ लोहनी उर्फ संजय को टैक्सी बुक कराने के नाम पर साइबर ठगों ने फोन पर संपर्क किया। वाहन मालिक के अनुसार 12000/- रुपये में टूर तय किया गया। बात पक्की होने पर गाड़ी भीमताल सैंट्रल स्कूल …

भवाली, अमृत विचार। ऑनलाइन ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। घटनाक्रम के अनुसार वाहन मालिक षष्टी बल्लभ लोहनी उर्फ संजय को टैक्सी बुक कराने के नाम पर साइबर ठगों ने फोन पर संपर्क किया।

वाहन मालिक के अनुसार 12000/- रुपये में टूर तय किया गया। बात पक्की होने पर गाड़ी भीमताल सैंट्रल स्कूल भेजने को कहा, जबकि वाहन मालिक ने गाड़ी भीमताल भिजवा दी। साइबर ठगों ने एक क्यूआर कोड भेजकर यह कहा कि इसमें पांच रुपये डालें, हम आपको पूरा भुगतान कर रहे हैं।

वाहन मालिक ने उसकी बातों पर विस्वास कर उसके अकाउंट में पांच रुपये ट्रांसफर किये तो उसके स्टेट बैंक के अकाउंट से 70 हजार रुपये निकाले लिये। पैसे निकलने का मैसेज आते ही वाहन मालिक हक्का-बक्का रह गया। मामले की सूचना और शिकायत कोतवाली भवाली साइबर सैल और बैंक को दे दी गई है। इधर, पुलिस ने कहा कि ऑनलाइन फ्राड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।

संबंधित समाचार