हल्द्वानी: हरेला पर्व पर पौधरोपण करने को आगे आए लोग, कहीं रोपे औषधीय पौधे तो कहीं फलदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। हरेला पर्व के अवसर पर जनसेवा समिति गौजाजाली बिचली से जुड़े पदाधिकारियों ने विवेकानंद मार्ग पर पौधरोपण किया। इस दौरान करीब 30 पौधों रोपे गए। समिति के कोषाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि डॉ. आशुतोष पंत और सीताराम जी की ओर से समिति को पौधे उपलब्ध कराए गए थे। समिति उतने ही पौधों …

हल्द्वानी,अमृत विचार। हरेला पर्व के अवसर पर जनसेवा समिति गौजाजाली बिचली से जुड़े पदाधिकारियों ने विवेकानंद मार्ग पर पौधरोपण किया। इस दौरान करीब 30 पौधों रोपे गए। समिति के कोषाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि डॉ. आशुतोष पंत और सीताराम जी की ओर से समिति को पौधे उपलब्ध कराए गए थे। समिति उतने ही पौधों को रोपित करती है जिनकी देखरेख कर सके। यही वजह है कि समिति के प्रयासों से क्षेत्र हरा-भरा नजर आने लगा है।

गौजाजाली क्षेत्र में पौधरोपण करते जनसेवा समिति गौजाजाली बिचली के पदाधिकारी।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष टीकाराम देवराडी, महामंत्री कुंदन सिंह परिहार, उपाध्यक्ष विशन दत्त जोशी, भुवन तिवारी, पुरुषोत्तम पांडे , ठाकुर सिंह अधिकारी ,मदन बुधलाकोटी, देवेंद्र पांगती, एसके वर्मा, ललित कबड़वाल, मोहन पांडे, पीसी तिवारी, गोविंद बल्लभ तिवारी , दीपक राठौर, एमडी उपाध्याय आदि रहे।

स्कूल में पौधरोपण करते एक समाज श्रेष्ठ समाज के पदाधिकारी।

इधर, एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की ओर से दमुवाढूंगा स्थित एक स्कूल में संस्थाध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने फलदार पौधे रोपे।
इस दौरान वन अनुसंधान केंद्र प्रभारी मदन सिंह बिष्ट को पर्यावरण के प्रति सराहनीय कार्य के लिए पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और भगवान गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था संरक्षक हरीश चंद्र पांडे, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक आरपी सिंह, विनोद जयसवाल, रितिक साहू, गोविन्द मिस्त्री, संदीप यादव, दीपक पलड़िया, जगदीश बिष्ट, धर्मेश नेगी, कविता बिष्ट, उषा पाण्डे आदि रहे।

संबंधित समाचार