‘केस तो बनता है’ में वकील की भूमिका में नजर आएंगे रितेश देशमुख, जल्द शुरू होगा शो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख कॉमेडी रियलिटी वेब शो ‘केस तो बनता है’ में वकील की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। इसमें रितेश देशमुख, वरूण शर्मा और कुशा कपिला की अहम भूमिका है। केस तो बनता है, देश की पहली कोर्ट कॉमेडी बतायी जा रही है। शो में रितेश जनता के वकील के रोल में दिखेंगे …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख कॉमेडी रियलिटी वेब शो ‘केस तो बनता है’ में वकील की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। इसमें रितेश देशमुख, वरूण शर्मा और कुशा कपिला की अहम भूमिका है।

केस तो बनता है, देश की पहली कोर्ट कॉमेडी बतायी जा रही है। शो में रितेश जनता के वकील के रोल में दिखेंगे और बॉलीवुड के कुछ बड़ी हस्तियों के खिलाफ मजाकिया अंदाज में अजब-गजब आरोप लगाएंगे। इन सेलेब्रिटीज का बचाव वरुण शर्मा करेंगे, जबकि फैसला देंगी कुशा कपिला, जो जस्टिस के किरदार में हैं।

इस शो को लेकर रितेश देशमुख काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का मोस्ट अवेटेड केस है। शूटिंग के दौरन वरुण और कुशा के साथ यादगार वक्त गुजरा। उम्मीद है कि शो एक बेंचमार्क बनेगा। इस शो में वह सब कुछ है जो आप मांग सकते हैं – हंसी और ढेर सारे मजेदार क्षण जो मनोरंजन के स्तर को ऊंचा रखेंगे। मुझे यकीन है कि पूरे भारत के दर्शक इस शो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोकेंगे।

गौरतलब है कि बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, यह शो 29 जुलाई को अमेजन मिनीटीवी, अमेजन शॉपिंग ऐप और फायर टीवी पर शुरू होगा।

पढ़ें-White Glitter Gown में हिना खान बरपा रहीं कहर, दिए कातिलाना पोज

संबंधित समाचार