बरसात के मौसम में बच्चों की करें एक्स्ट्रा केयर, इम्यूनिटी वीक के साथ हो सकती हैं यह बीमारियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरसात के मौसम में गर्मी से राहत तो मिल जाती है। मगर बरसात में बच्चों के भीगने से कई बीमारियां परेशान करने लगती हैं। बारिश का मौसम आते ही बच्चों की इम्यूनिटी वीक पड़ने लगती है। ऐसे में पैरेंट्स को तो बच्चों की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। बच्चों की केयर के लिए और बीमारियों …

बरसात के मौसम में गर्मी से राहत तो मिल जाती है। मगर बरसात में बच्चों के भीगने से कई बीमारियां परेशान करने लगती हैं। बारिश का मौसम आते ही बच्चों की इम्यूनिटी वीक पड़ने लगती है। ऐसे में पैरेंट्स को तो बच्चों की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है।

बच्चों की केयर के लिए और बीमारियों से बचाने के लिए आप कई घरेलू उपाय भी अपनाना सकते हैं। तो आइयें जानते हैं कि बरसात के मौसम में बच्चों को कौन-कौन सी बीमारियां परेशान कर सकती हैं साथ ही बीमारियों के बचाव के लिए अपना सकते हैं यह उपाय।

बरसात में जुकाम और फ्लू का खतरा

बरसात के मौसम में बच्चों में सबसे आम समस्या देखी जाती है वह है जुकाम और फ्लू. का खतरा होने का ज्यादा डर रहता हैं। बता दें कि इस महीनें में इम्यूनिटी भी कमजोर होने की शिकायत रहती है। जिसके चलते हल्का बुखार, गले में खराश, थकान, बॉडी में दर्द और रनिंग नोज यह सब लक्षण हैं होने लगते हैं।

बरसात में डेंगू और मलेरिया का रहता है डर

बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर पनपने लगते हैं जिनके काटने से कई बीमारियां बच्चों को घेर सकती हैं, जिसकी वजह से तेज बुखार, बॉडी में दर्द, उल्टी, जोड़ों में दर्द और चकत्ते जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।

बरसात के पानी से एलर्जी

बरसात के पानी से कई बच्चों को एलर्जी होने लगती हैं। जिसके लिए बच्चों को हमेशा चेक करते रहना चाहिए साथ में यह भी ध्यान रखना चाहिए की यह एलर्जी किस कारण से बच्चों को हो रही हैं। एलर्जी वाली चीजों के कॉन्टेक्ट में तो नहीं आ रहा है। इससे बच्चों में रैश और रेडनेस जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।

बरसात के मौसम बच्चों का ऐसे रखें ख्याल

  • नाखून की करें सफाई।
  • बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं।
  • इस सीजन में फल, सब्जी, दूध और नट्स का जरूर करें सेवन।
  • बच्चों को हमेशा रखें हाइड्रेट।
  • बच्चों के कपड़े उनके पूरे तन को ढके हों।
  • साफ और सूखे कपड़े पहनें बच्चे।
  • बाहर का खाना खाने से बचें।
  • बार बार हाथ पैर की सफाई करें।

पढ़ें-अगर आपके शरीर में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, हो सकता है लिवर इन्फेक्शन

संबंधित समाचार