गोरखपुर : एबीवीपी ने की परीक्षा आयोजित करने की मांग, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर : एबीवीपी ने की परीक्षा आयोजित करने की मांग, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर, अमृत विचार । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। पहली बार CBCS सिस्टम लागू होने के पश्चात स्नातक और परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को शीघ्र जारी करने की मांग सहित …

गोरखपुर, अमृत विचार । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।

पहली बार CBCS सिस्टम लागू होने के पश्चात स्नातक और परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को शीघ्र जारी करने की मांग सहित परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर की शेष परीक्षाओं को अतिशीघ्र आयोजित करने की मांग की गई। साथ ही सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए मुहैया कराये गये, स्मार्टफोन और टैब वितरण की योजना को अतिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गई।

एबीवीपी गोरखपुर विश्विद्यालय इकाई मंत्री संजीव त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला एक अग्रणी छात्र संगठन है। विद्यार्थी समुदाय की समस्याओं को उठाकर समाधान तक पहुंचाना विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन यदि नही सचेत होकर समाधान निकाला तो परिषद आगे आंदोलन को बाध्य होगी।

इस मौके पर एबीवीपी गोरखपुर गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ गौड़, प्रांत सहमंत्री मयंक राय, राज्य विश्विद्यालय कार्य प्रमुख शक्ति सिंह, महानगर संगठन मंत्री अभिनव सिंह, विश्वविद्यालय विस्तारक उत्कर्ष मिश्रा, प्रभात राय, इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, शाम्भवि त्रिपाठी, आलोक गुप्ता, अर्पित कसौधन, नवकिरण ओझा, अभिजित शर्मा, नितीश सिंह, सात्विक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –रामपुर: शौचालय के गटर में गिरकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम