कालाढूंगी: एक्सपायरी इंजेक्शन मामले में एमओआईसी को सौंपी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बैलपड़ाव स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम का गलत व एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन इस्तेमाल करने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एमओआईसी को जांच सौंप दी है। कालाढूंगी सीएचसी के अधिकारी अब इस मामले की जांच करेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को बैलपड़ाव के रहने वाले किसान देशराज कंबोज अपने दस साल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बैलपड़ाव स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम का गलत व एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन इस्तेमाल करने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एमओआईसी को जांच सौंप दी है। कालाढूंगी सीएचसी के अधिकारी अब इस मामले की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि बुधवार को बैलपड़ाव के रहने वाले किसान देशराज कंबोज अपने दस साल के बेटे को रूटीन टीका लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। आरोप है कि उस वक्त मौजूद एएनएम ने टीटी की जगह रूबीला का वैक्सीन सीरिंज में भरा और वह भी एक महीने पहले एक्सपायर हो चुका था। शिकायतकर्ता ने इस मामले में वीडियो भी बना लिया। जिसके वायरल होने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो वह हरकत में आए। इस मामले में जांच के लिए कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व उनकी टीम को जांच सौंप दी गई है।

सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि वीडियो को देखा गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता और एएनएम से भी बात की जाएगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस तरह की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बालक को टीटी की जगह रूबेला का इंजेक्शन लगा रहीं थी एएनएम, वो भी Expiry Date का…वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार