रायबरेली: सड़क हादसे में हुई स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायबरेली। डलमऊ लालगंज मार्ग पर गुरुवार की सुबह दो बाईकों के बीच हुई भिडंत में स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत हो गई है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेणी पेट्रोल पम्प के पास हुआ है। क्षेत्र के चिमनामऊ मजरे दतौली निवासी …
रायबरेली। डलमऊ लालगंज मार्ग पर गुरुवार की सुबह दो बाईकों के बीच हुई भिडंत में स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत हो गई है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
यह हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेणी पेट्रोल पम्प के पास हुआ है। क्षेत्र के चिमनामऊ मजरे दतौली निवासी श्रवण कुमार दीक्षित 42 साल बेटा स्व उमेश चंद्र स्वास्थ कर्मचारी थे। वह डलमऊ सीएचसी में फील्ड सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। गुरुवार की सुबह दस बजे वह अपने घर से बाइक द्वारा डलमऊ सीएचसी जा रहे थे।
रास्ते में सामने से आ रहे दो बाइक सवार लोगों की बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क के गिर गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को लालगंज सीएचसी पहुंचाया।
जहां डाक्टरों ने श्रवण कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार पूरे काली मजरे बेलहनी निवासी ओम प्रकाश और राम स्वरूप गंभीर रूप से घायल हुए है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पढ़ें-सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, सीएम ने की सहायता राशि देने की घोषणा
