स्किन की टैनिंग हटाने के लिए फॉलो करें यह ट्रिक्स, पायेंगे निखरती त्वचा

गर्मी में धूप से स्किन बर्नीगं होने लगती है फेस में टैनिंग की समस्या हो जाती हैं। त्वचा की चमक गायब हो जाता है और त्वचा का रंग दब जाता है। टैनिंग की समस्या लड़की को ही नहीं लड़कों को भी होती है और वे भी इसे जल्दी से जल्दी हटाने का प्रयास करते हैं। …
गर्मी में धूप से स्किन बर्नीगं होने लगती है फेस में टैनिंग की समस्या हो जाती हैं। त्वचा की चमक गायब हो जाता है और त्वचा का रंग दब जाता है। टैनिंग की समस्या लड़की को ही नहीं लड़कों को भी होती है और वे भी इसे जल्दी से जल्दी हटाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में आप टैनिंग को हर्बल तरीके से दूर कर सकते हैं और फिर से दमकती हुई त्वचा पा सकते हैं।
करें यह स्किन केयर रूटीन
स्कीन की टैनिंग दूर करने के लिए आपको अपना स्किन टाइप पता होना जरूरी है। साथ ही एक स्किन केयर रुटीन बनाएं और इसे नियमित रूप से फॉलो करें। स्कीन की सफाई करने के स्टेप्स करें फॉलों।
त्वचा की सफाई के लिए फॉलो करें यह ट्रिक्स
चेहरे पर लगे मेकअप को हटाने के लिए आप सबसे पहले क्लिंजिंक मिल्क का उपयोग करें। चाहें तो आप गुलाबजल का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद फेसवॉश से चेहरा साफ करें। फिर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप विटामिन-ए ( रेटिनॉइड युक्त ) बेंजॉइल पेरॉक्साइड युक्त लोशन का उपयोग करें।
सनस्क्रीन लगाएं
धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। मानसून में भी सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। आप घर से निकलने के 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं और फिर इसे हर दो घंटे बाद रिपीट करें।
घरेलू फेस पैक करें अप्लाई
हफ्ते में करीब दो बार घरेलू फेस पैक का उपयोग करें। घरेलू फेस पैक में आप बेसन और दही से तैयार फेस पैक लग सकते हैं। यह आपके फेस की टैनिंग को हटाने में बहुत लाभकारी होता है। यदि आपकी त्वचा को बेसन नहीं सूट होता है तो आप इसकी जगह गेहूं का आटा या चावल के आटा उपयोग कर सकते हैं।
फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच दही, इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस लेप की तरह त्वचा पर लगाएं। सूखने के बाद स्कीन को रफ करके ठंडे पानी से मुंह को धो लें।
पढ़ें-मेकअप में इस तरह यूज करें Beauty blenders, मिलेगा डिफरेंट लुक