बरेली: GST को लेकर व्यापारियों ने सौंपा DM को ज्ञापन, जानिए क्या रखी मांगें ? देखें Video
बरेली। जनपद बरेली के व्यापारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल द्वारा 12 फीसदी की दर से जीएसटी लेने का निर्णय लिया गया है। जिससे कमजोर और मध्यमवर्गीय तथा नौकरी पेशा लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा, इसे कर मुक्त रखा जाए। …
बरेली। जनपद बरेली के व्यापारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल द्वारा 12 फीसदी की दर से जीएसटी लेने का निर्णय लिया गया है। जिससे कमजोर और मध्यमवर्गीय तथा नौकरी पेशा लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा, इसे कर मुक्त रखा जाए।
जीएसटी मे विक्रेता की गलती का खामियाजा क्रेता व्यापारी को कर का भुगतान करने के बाद भी उठाना पड़ता है और रिवर्स चार्ज द्वारा करा भुगतान करना पड़ता है। जीएसटी काउंसिल अभी तक जीएसटी विवादों के निपटारे के लिए ट्रिब्यूनल की स्थापना नहीं की गई। जिस कारण से व्यापारियों को अपने विवाद के निपटारे के लिए उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ती है। इससे अनावश्यक व्यय एवं समय लगता है।
ऐसे में देश में शीघ्र ही ट्रिब्यूनल बैंचो की स्थापना की जाए। गेहूं, आटा, दाल, चावल, मुरमुरे दूध, दही, छाछ एवं गुड़ जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाया जाए। 28-29 जून की 47वी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में भारत सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर पैकेजिंग एवं लेबलिंग के नाम पर लगाए जाने वाले कर की अनुशंसा को निरस्त कराएं तथा पहले से ही आप के खजाने को मालामाल कर रहे मध्यम वर्गीय समाज एवं व्यापारियों को कर बोझ से राहत दें।
बरेली: व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- गेहूं, आटा, दाल, चावल, मुरमुरे दूध, दही, छाछ एवं गुड़ जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाएं। #GSTcouncil @dmbareilly @nsitharaman @GST_Council pic.twitter.com/fOgZ1mOEbE
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 14, 2022
बरेली: व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- गेहूं, आटा, दाल, चावल, मुरमुरे दूध, दही, छाछ एवं गुड़ जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाएं। #GSTcouncil @dmbareilly @nsitharaman @GST_Council pic.twitter.com/qURurrPCXW
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 14, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, कांवड़ियों के लिए दान की जमीन, देखें Video
