हरदोई : अमेरिका ब्याह कर गई बहू से ससुर ने कही बेहद शर्मनाक बात, रिपोर्ट दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार । एक मैरिज एप से अमेरिका में रह रहे युवक से युवती को प्यार हुआ, उसके बाद वहीं शादी हुई। पति के नपुंसक होने की बात कहने पर ससुराल वाले दरिंदे बन गए। मारपीट के अलावा सारी हदें तोड़ते हुए ससुर ने बहू से खुद से निजी संबंधों को लेकर बेहद शर्मनाक …

हरदोई, अमृत विचार । एक मैरिज एप से अमेरिका में रह रहे युवक से युवती को प्यार हुआ, उसके बाद वहीं शादी हुई। पति के नपुंसक होने की बात कहने पर ससुराल वाले दरिंदे बन गए। मारपीट के अलावा सारी हदें तोड़ते हुए ससुर ने बहू से खुद से निजी संबंधों को लेकर बेहद शर्मनाक बात कह डाली। बहू के लिए ससुर के इस तरह के बोल सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला कोतवाली शहर के धर्मशाला रोड का है। यहां की एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सेक्टर-ए महालक्ष्मी नगर इन्दौर निवासी पवन मिश्रा के पुत्र प्रखर मिश्रा के साथ 13 अगस्त 2019 को मैरिज एप के ज़रिए बातचीत हुई, दोनों में प्यार हो गया। चूंकि प्रखर अमेरिका में रहता है। पति प्रखर के अलावा ससुर पवन मिश्रा जोकि मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात है,सास अर्पणा मिश्रा और मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली ननद पंखुड़ी दुबे व नन्दोई मुकुंद दुबे की रजामंदी से 5 फरवरी 2020 को उसकी शादी (कोर्ट मैरिज) हुई। इसके बाद वह अमेरिका चली गई। वहीं हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई।

युवती का कहना है कि उसका पति नपुंसक था। इस बारे में उसने सास-ससुर दोनों को बताया भी। इस पर ससुर ने उससे खुद से सम्बन्ध बनाने को कहा। ससुर की इस तरह की हरकत का विरोध करने पर युवती को हर दिन मारा-पीटा जाने लगा। इतना ही नहीं सास,ससुर,ननद और नन्दोई ने 11 लाख रुपए,सोने की 11 अगूंठी और एक सोने की ज़ंजीर की मांग की जाने लगी। इसके बाद युवती ने अपने मायके वालों से सारी बात बताई। वह किसी तरह अमेरिका से वापस लौटी। इसके बाद भी उसे धमकाया जा रहा है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रखर मिश्रा,ससुर पवन मिश्रा,सास अर्पणा मिश्रा,ननद पंखुड़ी दुबे व नन्दोई मुकुंद दुबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की तरफ से सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी : ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी पूर्व विधायक की कार, आधा दर्जन घायल

संबंधित समाचार